पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीसीआर को सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि वसंत कुंज (उत्तर) स्थित किशनगढ़ के मछली वाला पार्क में मोर्टार गोला मिला है। पूरा इलाका घेर लिया गया है और सुरक्षात्मक उपाय के तहत उसे खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएसजी से एक टीम भेजने का अनुरोध किया गया है, जो इस मोर्टार को निष्क्रिय कर सके।