दिल्ली में वायु गुणवत्ता के 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंचने पर 113 उद्योगों को बंद करने का निर्देश

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (22:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के गिरते स्तर के मद्देनजर अधिकारियों ने पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) को नहीं अपनाने पर 113 उद्योगों को बंद करने का निर्देश दिया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन 113 उद्योगों में से 67 बवाना और नरेला उद्योग क्षेत्र में स्थित हैं।
 
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी दर्शाता है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में की गई बैठक में अधिकारियों ने एलजी को बताया कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ 1,368 कारण बताओ नोटिस और 417 को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
 
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएनजी न अपनाने वाले 113 उद्योगों को बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। एलजी ने बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पर्यावरणीय मार्शल की अधिक तैनाती का निर्देश भी दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी