धमाके से दहला दिल्ली का प्रशांत विहार, धमाके वाली जगह बिखरा हुआ था सफेद पाउडर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (13:20 IST)
Delhi blast news : दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से प्रशांत विहार में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस, एनएसजी समेत कई जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह जांच एजेंसियों को सफेद पाउडर मिला है। इसकी जांच की जा रही है।  धमाके पर गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। ALSO READ: दिल्ली के रोहिणी में जोरदार धमाका, स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त, फूटा कार का कांच
 
अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-14 में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर धमाका हुआ था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड ने भी मौके का मुआयना किया। कुछ ही देर बाद एनएसजी की टीम भी विस्फोट स्थल पर पहुंची और पूरे स्पॉट अपने कब्जे में ले लिया।
 
इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है। इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसे सुबह 7.47 बजे एक जोरदार धमाका होने की सूचना मिली थी। उसने बताया कि धमाका होने से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और वहां दुर्गंध आ रही थी। प्रशांत विहार के थाना प्रभारी और अन्य कर्मी मौके मौजूद हैं। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
 
अपराध शाखा की टीम, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। ALSO READ: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास धमाका, हड़कंप
 
विस्फोट की घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में दीवाली से पहले किसी आतंकी साजिश ने इनकार नहीं किया जा सकता।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी