दिल्ली मेट्रो में बढ़ी महिला जेबकतरों की संख्या

रविवार, 28 दिसंबर 2014 (14:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में इस वर्ष पकड़े गए जेबकतरों में महिला जेबकतरों की संख्या 94 फीसदी रही। यह खुलासा एक आधिकारिक आंकड़ों से हुआ है।
 
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने इस संबंध में जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक का आंकड़ा संकलित किया है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली मेट्रो में 22 पुरुष जेबकतरों की तुलना में कुल 293 महिला जेबकतरों को पकड़ा गया है।
 
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क, प्लेटफॉर्म और रेल कोच की निगरानी का कार्य सीआईएसएफ के अधीन है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दिल्ली मेट्रो में इन कार्यों में महिला जेबकतरों की संख्या ज्यादा रही है। यह पाया गया है कि वे अपने इरादों को छिपाने के लिए किसी बच्चे या नवजात शिशु को अपने साथ लेकर चलती हैं। 
 
ज्यादातर मामलों में जिन महिलाओं को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया उन पर संदेह कम होने की बात सामने आई।एनसीआर के 134 मेट्रो की सुरक्षा का कार्यभार संभालने वाले सीआईएसएफ ने चोरी के मामलों में पकड़े गए जेबकतरों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
 
दिल्ली मेट्रो में महिला जेबकतरों की बढ़ती संख्या सीआईएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती का विषय है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें