चील के टकराने से टूटा मेट्रो लाइन का तार, लोग परेशान

बुधवार, 14 जून 2017 (09:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की द्वारका से नोएडा जाने वाली ब्लू लाइन पर मंगलवार को एक चील के बिजली के तार से टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे इस लाइन पर मेट्रो सेवा लगभग 3 घंटे तक प्रभावित रही। 
 
मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार इस लाइन के आईपी एक्सटेंशन और यमुना बैंक स्टेशन के बीच शाम 4 बजकर 55 मिनट पर एक चील बिजली के तार से टकरा गई जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूट गया। इससे मेट्रो सेवा बाधित रही और ट्रेनों को सीमित खंडों पर बारी-बारी से चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शाम 7.45 बजे के करीब इस खराबी को दूर कर लिया गया जिसके बाद इस लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य हो सकी। 
 
ऑफिसों से छुट्टी का समय होने के कारण इस लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीड़भाड़ वाले स्टेशनों जैसे राजीव चौक और मंडी हाउस पर यात्रियों का सैलाब जमा हो गया। इस बीच ट्रेनों को अलग-अलग लूप में रुक-रुक कर चलाया गया जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें