नई दिल्ली। ट्रेनों में साफ-सफाई पर जोर देते हुए दिल्ली मेट्रो ने टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचने वाली ट्रेनों को हर ट्रिप के बाद अंदर से साफ करने का निर्णय लिया है। इसके लिए, खास तौर पर प्रशिक्षित हाउस कीपिंग कर्मचारियों को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों पर तैनात किया गया है।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार डीएमआरसी ने ट्रेनों और प्रमुख स्टेशनों में साफ-सफाई के लिए हाल के दिनों में कई नए प्रयास शुरू किए हैं, जिनका मकसद स्वच्छता के स्तर को बढ़ाना और मेट्रो परिसर के आसपास यात्रियों की समस्याओं को कम करना है ताकि मेट्रो का सफर अधिक सुखद तथा सुविधाजनक बन सके।
सबसे बड़ा निर्णय यात्री सेवाओं के दौरान ट्रेन को एकदम साफ बनाए रखने की दिशा में लिया गया है। इसके तहत पूरे दिन टर्मिनल स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेन को हर ट्रिप में साफ किया जाएगा। इसके लिए, खास तौर पर प्रशिक्षित हाउस कीपिंग कर्मचारियों को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों पर तैनात किया गया है ताकि वे इसके वापस जाने की प्रक्रिया के दौरान पूरी ट्रेन को साफ कर सकें।
शाहदरा, वेलकम, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, नोएडा सिटी सेंटर, करोल बाग, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, गोविंदपुरी और बदरपुर जैसे कुछ स्टेशनों के परिसर के बाहर सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इन स्टेशनों पर हाउस कीपिंग के अतिरिक्त कर्मचारियों को खास तौर पर तैनात किया गया है, जिनका कार्य स्टेशन के आस पास साफ सफाई रखना और इस इलाके के लोगों को गंदगी फैलाने से रोकना है।
दिल्ली मेट्रो को उम्मीद है कि उसके इस कदम से आम जनता के बीच सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने, और स्टेशन परिसर के बाहर भी सफाई का स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। स्टेशन परिसर के बाहर इस अतिरिक्त हाउस कीपिंग प्रयास से यात्रियों को स्टेशन के आसपास से गुज़रने पर एक साफ-सुथरा और बेहतर माहौल दिखेगा।
दिलशाद गार्डन, पीतमपुरा, एम्स, हौज खास, मालवीय नगर, करोल बाग, उत्तम नगर ईस्ट, लक्ष्मीनगर, जीटीबी नगर और आनंद विहार आदि स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों के पास अनाधिकृत विक्रेता, भिखारी, रेहड़ी, ठेले वाले, रिक्शा, ग्रामीण सेवा वाहनों के कहीं भी खड़े होने से यात्रियों को दिक्कत होती है।