खबर के अनुसार बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदारा में मेटल बैरियर लगाए गए हैं। मार्च से आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बोटैनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुरी, हुडा सिटी सेंटर, इंदरलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली में भी बैरियर लगा दिए जाएंगे। अखबार के अनुसार डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि डीएमआरसी की ऑपरेशन और मेन्टेनेन्स एक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है ताकि बैग साइज के लिए बनाए गए नियमों का पालन किया जा सके।