नई दिल्ली। लगातार हो रही बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है। रात से शुरू हुई बारिश के चलते दिल्ली का पारा भी गिर गया है। लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ एनसीआर में कहीं-कहीं बिजली भी कड़की। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव जैसी परेशानियों का भी लोगों को सामना करना पड़ा। मुंबई में भी इस वक्त भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में और देश के पश्चिमी समुद्र तटीय इलाकों में 23 जुलाई तक जमकर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के मुताबिक 21 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और उससे लगते उत्तर-पश्चिम भारत (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश) में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई में माहुल इलाके के वाशी नाका में देर रात करीब एक बजे एक पेड़ के गिर जाने से उससे सटे एक मकान की दीवार ढह गई। घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।