दिल्ली : पुलिस मेडल से सम्मानित एसीपी ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, मचा हड़कंप
गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (12:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक एसीपी ने हेडक्वार्टर की इमारत के 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
खबरों के अनुसार एसीपी की पहचान प्रेम बल्लभ (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एसीपी प्रेम खुद कूदे या किसी ने उन्हें धक्का दिया गया।
छ: महीने पहले ही एसीपी प्रेम बल्लभ को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व प्रेम बल्लभ क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल व अन्य विभागों में तैनात रहे हैं। फिलहाल वे पुलिस मुख्यालय के स्थापना विभाग (स्टाइलिशमेंट) में तैनात थे।