दिल्ली पुलिस ने किया बड़ी साजिश को नाकाम, बाइक सवार के पास से मिले 499 जिंदा कारतूस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (11:39 IST)
Delhi Police found 499 live cartridges: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एक बाइक सवार के पास से 499 जिंदा कारतूस (499 live cartridges) मिले हैं। लेकिन मोती नगर इलाके में पुलिस ने जैसे ही बाइक वाले को चेकिंग के लिए रोका तो वह मौके पर बाइक छोड़ कर फरार हो गया।
 
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने मोती नगर रेड लाइट पर रूटीन ड्यूटी के दौरान बाइक सवार को जांच के लिए रोका था और तभी बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने मोती नगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

ALSO READ: तेलंगाना में पुलिस से मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, 2 कमांडो घायल
 
मोती नगर पुलिस ने बाइक पर रखे बैग को खोला तो उसमें करीब 10 डिब्बों में कारतूस भरा हुआ मिला जिसकी संख्या 499 थी। जांच करने पर बाइक भी चोरी की निकली। दिल्ली पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक क्लब के बाहर बदमाशों के ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना सामने आई थी। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई थी। शूटरों ने क्लब पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। ये फायरिंग रंगदारी मामले में की गई थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी