बड़ी खबर, छोटा हुआ रिपब्लिक डे परेड का रूट, दर्शकों की संख्‍या भी कम

गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (14:48 IST)
नई दिल्ली। 26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड का रूट छोटा कर दिया गया है। इस वर्ष परेड में आमंत्रितों की संख्‍या भी कम कर दी गई हैं। 
 
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (ट्राफिक) मनीष के अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का रूट छोटा करने के साथ ही इसमें आमंत्रितों की संख्या में भी कमी की गई है।
 
उन्होंने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की जा रही है। साथ ही टिकटों या आमंत्रण कार्ड के बगैर किसी को भी परेड स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

The Republic Day Parade route has been shortened & the number of invitees, reduced. Medical teams will be deployed at entrances for maintaining COVID19 protocols & no entry without tickets or invitation cards: Manish K Agrawal, Joint Commissioner of Police(Traffic), Delhi Police pic.twitter.com/X9MZndto1R

— ANI (@ANI) January 21, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी