दिल्ली पुलिस ने बताया, क्यों बढ़ाई केजरीवाल के घर की सुरक्षा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (10:38 IST)
  • केजरीवाल के घर बढ़ी सुरक्षा से गरमाई दिल्ली की सियासत
  • आप नेताओं ने जताया था केजरीवाल की गिरफ्तारी का अंदेशा
  • पुलिस का दावा, किसी कर्मचारी को नहीं रोका
Arvind Kejriwal news : आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है, इसलिए उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि मामले पर सफाई देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा क्यों बढ़ाई थी?
 
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ‘आप’ पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किए जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए। ऐसे में उन्हें संभालने के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है। गिरफ्तारी की संभावना है।'
 
हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर संभावित छापे को लेकर आप के दावे के बाद मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।
 
इस बीच एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि को सामान्य तैनाती बताते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में तैनात किसी भी कर्मचारी को रोका नहीं गया है।
 
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से जारी तीसरे समन पर भी केजरीवाल बुधवार को पूछताछ में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इसके लिए राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारी में व्यस्त होने का हवाला दिया।
 
प्रवर्तन निदेशालय को संबोधित पत्र में आप नेता ने यह भी कहा कि उन्हें एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने में खुशी होगी।
 
इस बीच, DDCD के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा, "पुख्ता सूत्रों के हवाले से हमें पता चला था कि ED की रेड होने वाली है और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं। समन जारी होने से पहले भाजपा को पता चल जाता है कि समन जारी होने वाला है। 24 घंटों से हर एक भाजपा का नेता कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि अरेस्ट वारंट निकलेगा तो भाजपा के दफ्तर से निकलेगा। ED बाद में कार्रवाई करेगी।
 
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ED वहीं कार्रवाई करती है जहां घोटाला और भ्रष्टाचार होता है। जो करेगा उसके पास तो ED जाएगी ही... क्या भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों को छूट दे दें?
 
इधर प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में पेश होने से इनकार करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जवाब का अध्ययन कर रहा है। उनके खिलाफ चौथा समन जारी किया जा सकता है। (एजेंसियां)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख