नई दिल्ली। दिल्ली के अप्रत्याशित स्तर के प्रदूषण की गिरफ्त में होने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने पांच दिन तक यहां निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक, एक विद्युत संयंत्र को अस्थाई रूप से बंद करने के अलावा शहर में कृत्रिम वर्षा कराने की संभावना तलाशने और सम-विषम योजना को वापस लाने समेत कई आपात कदमों की घोषणा की।
केजरीवाल ने कहा, हम सम-विषम (कार राशनिंग योजना) के लिए भी तैयारी शुरू कर रहे हैं। हम अगले कुछ दिनों में आकलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे लागू करेंगे। दिल्ली सरकार ने कोयले वाले बदरपुर विद्युत संयंत्र को भी सोमवार से अगले 10 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया। इसे प्रदूषण के अहम स्रोतों में से एक माना जाता है। संयंत्र में तकरीबन 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।