केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्लीवासियों को दिया दमघोंटू हवा से बचने का नुस्खा

सोमवार, 4 नवंबर 2019 (08:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्लीवासी खतरनाक वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण के रोकधाम के लिए सोमवार से ऑड-ईवन योजना लागू कर दी गई है। सोमवार को दिल्ली में एआईक्यू 700 के पार पहुंच गया। दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण और दमघोंटू हवा के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों को नुस्खा दिया है। 
 
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लोगों को गाजर खाने की सलाह दी है और कहा है कि इससे प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
 
केंद्रीय मंत्री ने ट्‍वीटर पर लिखा है कि गाजर खाने से शरीर को विटामिन ए, पौटेशियम और एंटी ऑक्सीडेंट मिलता है, जिससे कि रतौंधी से लड़ने में मदद मिलती है, भारत में ये बीमारी आम तौर बड़ी संख्या में देखने को मिलती है। गाजर प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी लड़ने में भी सहायता करता है।
 

#EatRightIndia_34

Eating carrots helps the body get Vitamin A, potassium, & antioxidants which protect against night blindness common in India. Carrots also help against other pollution-related harm to health.#EatRightIndia @PMOIndia @MoHFW_INDIA @fssaiindia pic.twitter.com/VPjVfiMpR8

— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 3, 2019
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर रविवार को 3 साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया और इसके कारण परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इच्छा व्यक्त की कि वे खराब वायु गुणवत्ता के कारण शहर छोड़कर जाना चाहते हैं।
 
ALSO READ: भयानक प्रदूषण से दिल्ली में हाहाकार, आज से लागू होगा Odd-Even, नियम तोड़ा तो लगेगा 4 हजार का जुर्माना
 
ट्विटर पर रविवार को ‘दिल्ली बचाओ’ और ‘दिल्लीएयरइमरजेंसी’ हैशटैग ट्रेंड करते रहे और सैकड़ों लोगों ने हालात सुधरने तक एनसीआर से बाहर जाने की इच्छा जताई।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया गया, जो 6 नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक है। उस दिन एक्यूआई 497 था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी