Delhi Rain : दिल्ली में बारिश ने 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है।
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। सभी मंत्री, मेयर और अधिकारी लगातार दिल्ली की स्थिति का जायजा लेंगे।
रविवार को येेेलो अलर्ट : मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश हल्की, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर मध्यम, 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर भारी और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर बेहद भारी बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे बेहद भीषण बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।