दिल्ली में 1 दिन में 15 फीसदी बारिश, 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार, 9 जुलाई 2023 (08:56 IST)
Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया।
 
वहीं, दक्षिण भारत के केरल के कुछ हिस्सों में भी सुबह भारी बारिश हुई और निचले इलाकों में जल जमाव से ट्रैफिक को रेंगते हुए देखा गया। केरल में एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश का प्रकोप है जिसके कारण 19 लोगों की जान जा चुकी है और 10,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं की परस्पर संयोग से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर हावी है, जबकि मानसून अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर बढ़ गया है, जो निचले क्षोभमंडल स्तर तक पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त, दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है
 
पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच यह संपर्क अगले 24-36 घंटों तक जारी रहने की उम्मीद है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
 
दिल्ली में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड : मौसम विभाग के अनुसार बारिश ने दिल्ली में 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। उन्होंने बताया कि बारिश का यह आंकड़ा 10 जुलाई 2003 के बाद सर्वाधिक है और तब 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। यह शहर में हर मानसून में होने वाली कुल बारिश का 15 प्रतिशत है।
 
तीसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा रद्द : कश्मीर में कई स्थानों पर कुछ घंटों में ही भारी बारिश की वजह से झेलम और उसकी सहायक नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ गया। अधिकारियों ने नदियों के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और पानी के पास जाने से बचने की सलाह दी है।
 
लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा रविवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही, जिससे हजारों तीर्थयात्री जम्मू और पवित्र गुफा के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं।
 
हिमाचल में रेड अलर्ट : आईएमडी ने रविवार के लिए हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी राज्य में भूस्खलन और बाढ़ के कारण शिमला, सिरमौर, लाहौल- स्पीति, चंबा और सोलन जिलों में कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। अटल सुरंग से लगभग एक किलोमीटर दूर टीलिंग नाले में बाढ़ आने के बाद मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। लाहौल-स्पीति जिले के उदीपुर में मदरांग नाला और काला नाला में अचानक आई बाढ़ के बाद सड़कें भी अवरुद्ध हो गईं।
 
केरल में 19 की मौत : केरल के कुछ हिस्सों में सुबह भारी बारिश के कारण यातायात जाम हो गया और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण हुई भारी बारिश से शनिवार रात तक राज्य में कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को चार जिलों कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। कोच्चि के कुछ इलाकों और इडुक्की में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई। कोझिकोड जैसे उत्तरी जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के लिए आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
राजस्थान में 4 की मौत : राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी है। वहीं, राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सवाईमाधोपुर में दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
 
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित अन्य कई जिलों के लिये भारी बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल समेत 23 राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर मूसलधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, हरियाणा, चंडीगढ़, और पंजाब में तेज बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी