अभिजोजन पक्ष के वकील आरसीएस भदौरिया ने बताया कि यादव को एक महिला के घर में लूट और आगजनी के मामले में 5 साल की कैद दी गई है। इस मामले में अदालत ने 2 पुलिसकर्मियों के बयान को अहम माना। गवाहों के मुताबिक दिनेश उस भीड़ का हिस्सा था जो हिंसा पर उतारू थी। हालांकि किसी ने भी दिनेश को मनोरी का घर जलाते हुए नहीं देखा।