एटीएम से निकले ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के 2000 रुपए के नोट

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (00:45 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार में एसबीआई के एक एटीएम से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति को ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखे 2000 रुपए के चार नोट कथित तौर पर मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि ग्राहक सेवा अधिकारी का काम करने वाले रोहित कुमार छह फरवरी को संगम विहार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। उन्हें 2000 रुपए के चार नोट मिले थे, जिन पर आधिकारिक वाटर मार्क की जगह चूरन का निशान था।
 
इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि नोटों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए उनके पास सक्रिय प्रणाली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी नोट ‘बच्चों के खेलने वाले नोट हैं’, और वे खिलौनों की दुकानों पर मिलते हैं।
 
उन्होंने कहा कि संगम विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, धारा 409 और धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ने एसबीआई एटीएम के लिए काम करने वाली ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संरक्षक मोहम्मद ईशा की इस मामले में जवाबदेही तय की है क्योंकि घटना के वक्त वही संरक्षक थे।
 
हालांकि, ईशा ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन उनसे पूछताछ की जा रही है। नोटों पर आरबीआई की जगह पीके भी लिखा था और बायीं ओर के सिरे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा था। पीड़ित व्यक्ति रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके खाते में 8,425.85 रुपए थे, जिनमें से उन्होंने 8,000 रुपए निकाले जो दो-दो हजार रुपए के नकली नोट थे ।
 
उन्होंने इसकी जानकारी एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को दी और बाद में पुलिस को बताया। कुमार ने जब पुलिस से संपर्क किया तो एक सब इंसपेक्टर को एटीएम से पैसा निकालने भेजा गया और उसे भी एक ऐसा नोट मिला जिस पर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था।
 
अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक, और कोई शिकायत नहीं आई है। संभवत:, सिर्फ कुछ ही नोट बदले गए थे। हमें पता लगाना है कि असली नोटों को कब बदला गया है।’इस बीच, एसबीआई का कहना है कि उसने पुलिस के साथ सभी जानकारी साझा की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें