बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं। इससे पहले 2 फरवरी 2024 को भी डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक मेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मई में भी कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया था।
अब तक मिली धमकियां : बता दें कि हाल के महीनों में, कई भारतीय एयरलाइनों, होटलों, ट्रेन स्टेशनों को बम की धमकियां मिली हैं, जो सभी झूठी साबित हुई हैं। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि एयरलाइनों को मिलने वाली झूठी धमकियों की संख्या 2023 में 122 से बढ़कर 2024 में 994 हो गई है, जो 714.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अकेले अक्टूबर में एयरलाइनों को 666 बम धमकियों वाली कॉल मिलीं, जो इस साल सबसे ज़्यादा है, इसके बाद जून में 122 धमकियां मिलीं। इसके विपरीत, सितंबर और अक्टूबर 2023 में केवल 15 धमकियों वाली कॉल दर्ज की गईं, जो पिछले साल सबसे ज़्यादा थीं।
Edited By: Navin Rangiyal