दिल्ली में Cold wave, 12 जनवरी तक छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 जनवरी 2024 (12:24 IST)
  • शीतलहर को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
  • सोमवार से खुलेंगे 6ठीं से 12वीं तक के स्कूल
  • शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी जानकारी
delhi school winter vacation : दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे। छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे।
 
 
दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख