नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में 47 वर्षीय दुकानदार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दुकानदार लूट की वारदात को नाकाम करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान डेरा गांव के निवासी रवि कुमार सिंघल के तौर पर हुई है। पुलिस को गुरुवार की रात करीब सवा 10 बजे गोली चलने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दुकान के मालिक सिंघल को गोली लगी है। उसका सहायक भगवान दास भी घटना में घायल हो गया। डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। सिंघल को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसे एक गोली लगी थी।
डीसीपी ने बताया कि दास का बयान दर्ज कर लिया गया है जिसमें उसने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे सिंघल ने अपनी दुकान बंद की और नकद से भरा थैला सीढ़ियों पर रखा। इस बीच, 3 लोग वहां मोटरसाइकल से आए। उनमें से एक थैला लेकर भागने लगा।