डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी

शनिवार, 24 जून 2017 (11:40 IST)
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है।वैसे देखा जाए तो डीयू की पहली कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है। 
 
बड़े कॉलेजों जैसे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस, हंसराज किरोड़ीमल कॉलेज की कटऑफ में तीन प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। नॉर्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में 99.66 फीसदी कट ऑफ जारी की है। ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कट ऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसद है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है। 
 
आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 फीसद है। यहां अंग्रेजी और अंग्रेजी पत्रकारिता में यह 98 फीसद है। रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.25 फीसद है, जबकि गत वर्ष यह 99.25 था। कई विषयों के कट ऑफ में गिरावट आई है। कॉमर्स में यह गिरावट 0.75 से 2 फीसद तक है। अंग्रेजी में यह अंतर काफी कम है।
 
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी गत वर्ष की अपेक्षा इकोनॉमिक्स और बीकॉम ऑनर्स के कटऑफ में कमी दर्ज की गई है। दोनों का कटऑफ 97.75 फीसद है। बीकॉम ऑनर्स में यह 97.75 है। बारहवीं में 99.75-100 फीसद अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है। गत वर्षों की तुलना में इस बार यह संख्या कम हुई है।
 
डीयू में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 277 सीटें हैं और आवेदकों की संख्या लगभग 80 हजार है। ऐसे में एक सीट पर लगभग 285 दावेदार हैं। केमिस्ट्री ऑनर्स में एक सीट पर 62, अंग्रेजी ऑनर्स में 55, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 43, पोलिटिकल साइंस ऑनर्स में 32, हिस्ट्री ऑनर्स में 40, मैथमेटिक्स ऑनर्स में 31 दावेदार हैं। बीए प्रोग्राम में दावेदारों की संख्या प्रति सीट 13 तथा बीकॉम में 16 है. बीकॉम ऑनर्स में यह संख्या प्रति सीट 35 है। कॉलेजों ने इसे देखते हुए ही कट ऑफ तय की है।
 
इस बार डीयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक ऐसे कुल नौ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज हैं जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
 
*बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
*बीबीए (फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसिस)
*बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स
*बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस
*बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (बीएलएड)
*बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स: बीएससी
*बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एवं मास कम्युनिकेशन
*बीटेक (आईटी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन)
*बीए ऑनर्स म्यूजिक

वेबदुनिया पर पढ़ें