Delhi Violence : भड़की हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह की आपात बैठक, 4 मेट्रो स्टेशन बंद, 10 स्थानों पर लगी धारा 144
नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद पूरी दिल्ली में तनाव है। खबरों के मुताबिक सोमवार रात भी कई जगह हिंसा की खबरें हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। नॉर्थ-ईस्ट जिले में करीब 10 स्थानों पर धारा 144 लगाई गई है। मौजपुर में एक बार फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई है।
इनमें जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जोहरी एनक्लेव, शिव विहार स्टेशन शामिल हैं। उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कई स्कूल कॉलेज बंद हैं।