नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह बाद 32 हजारी होता हुआ 32,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 600 रुपए की छलांग लगाकर 9 महीने के उच्चतम स्तर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
विदेशी बाजारों में गत दिवस सोने की मजबूती का असर भी शनिवार को स्थानीय बाजार में देखा गया। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर सप्ताहांत पर शुक्रवार को 2 डॉलर की बढ़त में 1,298.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर की तेजी में 1,303.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिका।