नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत से धनशोधन के एक मामले में कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की हिरासत 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया। ईडी ने दिल्ली की अदालत के समक्ष दावा किया कि कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के धनशोधन के एक मामले में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या से लिंक हैं।
ईडी ने अदालत से कहा था कि उसे तलवार से पूछताछ करके नागरिक विमानन मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय विमानन कंपनी लिमिटेड और एयर इंडिया के उन अधिकारियों के नाम पता करने हैं जिन्होंने कतर एयरलाइंस, एमीरेट्स और एयर अरेबिया सहित विदेश एयरलाइंस का पक्ष लेकर उसे फायदा पहुंचाया। ईडी की हिरासत में मौजूद तलवार को 30 जनवरी को दुबई से लाया गया था और यहां उतरने पर एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया था। (भाषा)