नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) की स्थिति नियंत्रण में है। वे मच्छरजनित इस बीमारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ के आठवें रविवार पर संबोधित कर रहे थे।
अभियान के तहत केजरीवाल ने अपने घर में गमलों में लगे पौधों का पानी बदला और ठहरे हुए पानी के अन्य स्रोतों की भी जांच की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि डेंगू के खिलाफ अभियान के आठवें रविवार को आज सुबह मैंने फिर से अपने घर पर रुके हुए पानी की जांच की और उसे बदला। डेंगू को हराने के लिए हमें बस मच्छरों को पनपने से रोकना है। पिछली बार की तरह इस बार भी डेंगू नियंत्रण में है, दिल्ली लगातार दूसरे साल डेंगू को मात दे रही है। (भाषा)