बांग्लादेश के ढाका में रेस्त्रां में हुए आतंकी हमले की शिकार हुई भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव सोमवार को भारत लाया जाएगा। तारिषी के परिवार के मुताबिक तारिषी का अंतिम संस्कार गुरुग्राम में होगा, जहां तारिषी के पिता संजीव जैन का घर है। वहीं ढाका में आतंकी हमले की शिकार हुई तारिषी की मौत पर देशभर में मातम का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि ढाका हमले में आतंकियों ने 19 साल की तारिषी जैन की जान ले ली। तारिषी के माता-पिता ढाका में ही रहते हैं और यहीं गारमेंट का बिजनेस करते हैं। तारिषी के पिता ढाका के बारीधारा में रहते हैं। तारिशी कैलिफोर्निया के बर्कले में पढ़ाई कर रही थी। वो छुट्टियों के दौरान ढाका अपने माता-पिता के पास आई थी। उसने ढाका के अमेरिकन स्कूल से पढ़ाई की थी। आतंकी हमले के दौरान वो रेस्त्रां में खाना खाने गई थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तारिषी की मौत पर दुख जाहिर किया और तारिषी के परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही। गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्त्रां में बीते शुक्रवार को आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 20 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकांश विदेशी थे।