dhirendra shastri news in hindi : दिवाली पर पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध से बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री खासे नाराज हैं। उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोग बकरीद पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाते, जबकि उस समय बकरे की कुर्बानी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और हमने तो सुतली बम खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दोमुंही बातें करते हैं ऐसे लोगों पर सुतली बम रखवाना है। देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शास्त्री ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। दिवाली है, सभी अच्छे से मनाएं।
उल्लेखनीय है कि दिवाली पर दिल्ली समेत कई स्थानों पर बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए कहा कि पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे प्रदूषण में इजाफा होता है।