उन्होंने यहां कहा, पर्रिकर ने पाकिस्तान को नरक बताते हुए एक प्रसिद्ध बयान दिया, लेकिन जब नवाज शरीफ के परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री वहां गए तो उस समय उनको कोई आपत्ति नहीं थी। कांग्रेस महासचिव सिंह गोवा में अगले साल मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी की राज्य इकाई की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बातचीत कर रहे थे।
सिंह ने स्कार्पीन डाटा लीक मामले में मोदी सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने में भरोसा नहीं करती। लीक मामले के बारे में एक संवाददाता द्वारा सवाल किए जाने पर सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करती। यह एक बेहद संवेदशनशील मामला है।