नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में संबंधित पक्षों से बातचीत के लिए नियुक्त केन्द्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के आगामी सोमवार को घाटी के दौरे पर जाने की संभावना है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शर्मा अगले पूरे सप्ताह घाटी में रहेंगे तथा स्थानीय छात्रों और युवा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। उनका कुछ राजनीतिक दलों तथा अन्य लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
वार्ताकार नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार जम्मू जा रहे शर्मा इस दौरान श्रीनगर में लोगों के साथ बातचीत में उनकी राय लेंगे तथा सुरक्षा एजेंजियों और सरकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे। उनकी राज्यपाल एनएन वोहरा तथा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मिलने की संभावना है। इसके बाद वह जम्मू भी जाएंगे। इसके बाद श्री शर्मा का अगली बार लद्दाख और लेह जाने का कार्यक्रम है। (वार्ता)