मुंबई। मध्य रेलवे ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को ढहाने के लिए दक्षिण मुंबई में मस्जिद बंदर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बीच शनिवार रात से 27 घंटे के लिए मार्ग को बंद रखेगा। इस वजह ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों लोग प्रभावित होंगे।
मध्य रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि 19 नवंबर को रात 11 बजे से 21 नवंबर को 2 बजे तक मार्ग बंद रहेगा, जिसके कारण उपनगरीय और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के आवागमन कार्यक्रम पर असर पड़ेगा।