अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने की पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (21:07 IST)
जयपुर। अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख ने शुक्रवार को पाकिस्तान में एक हिंदू मंदिर पर हुए हालिया हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य इस्लाम की तालीम के खिलाफ है।

दरगाह के दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने कहा, पाकिस्तान में एक हिंदू मंदिर को पहुंचाई गई क्षति बेहद निंदनीय और अक्षम्य है। यह कृत्य इस्लाम की तालीम के खिलाफ है।

खान ने कहा कि यह घटना एक घिनौना कृत्य है और इसे उन लोगों ने अंजाम दिया जो सांप्रदायिकता की पट्टी बंधे होने से अंधे हो गए हैं। वे इस्लाम के असली दुश्मन हैं। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मंदिर की तुरंत मरम्मत कराने और दोषियों को दंडित करने की मांग की।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भोंग शहर में भीड़ ने बुधवार को एक हिंदू मंदिर पर हमला किया, मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और उसके कुछ हिस्सों को जला दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षतिग्रस्त मंदिर की मरम्मत कराने का वादा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी