सावधान! गूगल सर्च से इलाज करते हैं डॉक्टर...

रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (18:10 IST)
नई दिल्ली। एशिया में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि 90 फीसदी से डॉक्टर्स गूगल सर्च के आधार पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। 
 
रेफरेंस डयूरिंग ट्रीटमेंट एंड सर्जरी के तहत किए गए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि डॉक्टर्स इलाज के दौरान गूगल और इंटरनेट बीमारी का उपाय खोजते हैं।
 
इस अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि हर तीन में एक डॉक्टर इलाज के दौरान अपने हाथ में मोबाइल फोन अथवा टैबलेट रखता है तथा कोई भी समस्या होने पर इलाज सर्च कर लेते हैं। 
 
शोध में यह भी पाया गया कि डॉक्टर रोजाना दिन में छह बार इंटरनेट पर बीमारी खोजते हैं। वह हर तरह की सर्च में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और सबसे लेटेस्ट की वर्डस का इस्तेमाल करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें