जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों से मुठभेड़ सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद होने की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। इस कायराना हमने में कुल 5 लोगों की जान गई है। इन सैनिकों में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी रोजश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शामिल हैं।
क्या कहा मां ने : जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा की मां नीलिमा थापा अपने बेटे के बलिदान के बाद मीडिया से चर्चा की है। ANI से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत सभ्य थे। हमेशा भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। लेकिन आतंकियों की इस कायराना हरकत पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
#WATCH | Siliguri, West Bengal: Nilima Thapa, mother of Captain Brijesh Thapa, who lost his life in an encounter in J&K's Doda says, "...He was very decent. He always wanted to join the Indian Army...I feel very proud that he sacrificed his life for the nation...The government… pic.twitter.com/YO6X8rLBPp
कैप्टन बृजेश के पिता कर्नल भुवनेश थापा (सेवानिवृत्त) ने कहा, के जब मुझे बताया गया कि वह अब नहीं रहा, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। वह मेरी सेना की ड्रेस पहनकर घूमता था। इंजीनियरिंग करने के बाद भी वह सेना में जाना चाहता था। उसने एक ही बार में परीक्षा पास कर ली और सेना में भर्ती हो गया। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश और देश की सुरक्षा के लिए कुछ किया है। दुख की बात यह है कि हम उससे दोबारा नहीं मिल सकेंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि उसने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी
कौन हैं बृजेश थापा : बता दें कि शहीद होने वाले कैप्टन बृजेश थापा थापा दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे। उनके पिता कर्नल भुवनेश थापा सेना से रिटायर हैं और बहन एक नेपाली गायिका हैं। वे सिलीगुड़ी में रहते हैं। ब्रृजेश थापा ने साल 2019 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी।
सेना ने दी श्रद्धांजलि : भारतीय सेना ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने कहा कि COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी अधिकारी उन बहादुर जवानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।
रक्षामंत्री ने की सेना प्रमुख से बात : लगातार बढ़ रहे आतंकी वारदातों के खिलाफ अब सरकार सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की है और मामले का संज्ञान लिया है। खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख को आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दी है।
Edited By: Navin Rangiyal