कुत्‍ते को मास्‍क लगाकर कंधे पर बैठाया और निकल पड़ा ये शख्‍स, पूछा तो क्‍या था जवाब

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (15:15 IST)
कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं। देश में कई राज्य फिर लॉकडाउन  लगा चुके हैं। वहीं मुंबई समेत कई शहरों से मजदूरों का पलायन शुरु हो चुका है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप भावुक भी हो जाएंगे।

एक शख्स ने खुद को छोड़ अपने पालतू कुत्ते को मास्क पहना  दिया है। वो उसे अपने कंधे पर बैठाकर घर जा रहा है। जअ एक पत्रकार ने उससे पूछा कि खुद ने नहीं लगाया लेकिन आपने इस कुत्‍ते को मास्‍क लगा रखा है तो उसका तर्क सुनकर आप भी हंसेंगे और भावुक भी हो जाएंगे।

जब उससे पूछा कि कुत्ते को मास्‍क लगाया है, लेकिन तुमने क्यों नहीं लगाया। तो शख्स ने कहा, 'मैं तो मर जाउंगा, लेकिन इसको नहीं मरने दूंगा। मैंने बचपन में पाला था। बच्चा है मेरा'  शख्स ने अपना नाम मोहन लाल और कुत्ते का नाम पुरु बताया।

इस वीडियो को सोशल मीड‍िया में जमकर देखा जा रहा है। ट्वि‍टर से लेकर इंस्‍टाग्राम तक यह वीड‍ियो वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं जानवरों के प्रति सच्चा प्यार' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गरीब है तो क्या हुआ, लेकिन दिल से बहुत अमीर है' तीसरे यूजर ने लिखा, 'खुद भी लगा लोगे, तो अपने बच्चे के साथ आगे भी जी सकोगे'


"मैं मर जाऊंगा लेकिन इसको नहीं मरने दूंगा, बच्चा है मेरा.. बचपन से पाला है।"#मास्क #doglovers #COVID19 #Dog #Corona pic.twitter.com/qfOtLxZGWQ

— ANIIL DUBEY (@anilscribe) April 16, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी