सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन-भूटान ट्राईजंक्शन क्षेत्र में चीनी सेना के साथ गतिरोध समाप्त होने के बावजूद डोकलाम से लगती चुम्बी घाटी में चीनी सैनिकों की बढ़ती तैनाती के कारण क्षेत्र में हालात हर साल की तरह सामान्य नहीं हैं। अमूमन इस समय तक चीनी सैनिक इस क्षेत्र से हटना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार वापस लौटने के बजाय पांच सौ से भी अधिक चीनी सैनिक क्षेत्र में डटे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार रक्षामंत्री को वायु सेना के कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है, जिसके बाद वह डोकलाम गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन से लगती सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगी। वह क्षेत्र के सैन्य कमांडरों के साथ भी बात करेंगी और रक्षा तैयारियों का जायजा लेंगी।