विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को संसद में कहा कि कानूनी तौर पर डोकलाम मामले में भारत का पक्ष मजबूत है। यहां चीन ने ही यथास्थिति को तोड़ा है। इस मामले में पूरी दुनिया मानती है कि भारत का पक्ष सही है। सुषमा ने आज प्रश्नकाल के दौरान कहा कि यह 'ट्राई जंक्शन' भारत, भूटान एवं चीन के बीच में पड़ता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चीन की सेना ने बुलडोजर एवं अन्य उपकरण ला कर इस क्षेत्र पर एकपक्षीय ढंग से यथास्थिति को खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह भारत एवं भूटान की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।