नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है। चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा- क्या डोनाल्ड ट्रंप भगवान राम हैं, जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे और उनके भारत दौरे की शुरुआत गुजरात से होगी। दरअसल, चौधरी का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रंप अपने फायदे के लिए भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत आ रहे हैं, लेकिन डील भी नहीं करना चाहते। दरअसल, वह अमेरिकी उद्योगों के लिए संरक्षण बरकरार रखना चाहते हैं। वे सिर्फ अपने देश का धंधा चमकाना चाहते हैं।