Udhayanidhi Stalin Santana Dharma row : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर विश्वास नहीं है। भारत-इंडिया विवाद पर खेड़ा ने कहा कि सोने को अंग्रेजी में कहें या हिन्दी में, उसकी कीमत नहीं बदलेगी।
कांग्रेस नेता ने भारत-इंडिया विवाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि वे भारत और इंडिया के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। खेड़ा ने उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चाहे सोना हो या गोल्ड, चाहे आप अंग्रेजी में बोलें या हिन्ही में, कीमत नहीं बदलेगी। भारत के लोगों ने उन लोगों के चेहरों को पहचान लिया है जो इंडिया और भारत के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं।
सनातन पर टिप्पणी अनुचित : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि INDIA गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है... इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है...देश को विनाश के पथ पर ले जाना, सनातन धर्म को नष्ट करना, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना ही इस गठबंधन का असली चेहरा है।
बयान पर सियासी बवाल : तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया था कि सनातन धर्म समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए। Edited by: Sudhir Sharma