दरअसल, इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी आदि के मरीज काफी सामने आ रहे हैं। यही लक्षण H3N2 के भी हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली के LNJP अस्पताल में 20 विस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। नए केसों को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।