उन्होंने कश्मीर की हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बुरहान वानी की मौत से पहले घाटी में होटल, गार्डन सभी पर्यटकों से भरे हुए थे, लेकिन अब स्थितियां इसके उलट हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का हल सबको मिलकर ढूंढना होगा। डॉ. सिंह कश्मीर हिंसा को राष्ट्रीय त्रासदी निरूपित करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।