'ड्रीमलाइनर' के 20 से अधिक पायलट छोड़ेंगे कंपनी!

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (00:13 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के 20 से अधिक पायलट सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इनमें से कई निजी विमानन कंपनियों में जाने को इच्छुक हैं, जहां सेवा शर्तें बेहतर हैं।
यह मुद्दा ऐसे समय सामने आया है जब पायलटों के पलायन को रोकने पर विचार किया जा रहा है और एयर इंडिया पांच साल के भीतर पायलट के छोड़ने पर प्रशिक्षण लागत वसूलने के लिए पहले ही व्यवस्था कर चुकी है।
 
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ड्रीमलाइनर बेड़े के 20 से अधिक पायलटों ने नौकरी छोड़ने के बारे में इरादा जताया है और उनमें से कुछ पहले ही नोटिस दे चुके हैं।
 
उसने कहा कि लेकिन एयर इंडिया ने नोटिसों को अब तक स्वीकार नहीं किया है। कई पायलट निजी विमानन कंपनी से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं जहां सेवा शर्तें बेहतर हैं।
 
एयर इंडिया के पास फिलहाल 21 ड्रीमलाइनर हैं और उसने अब तक 250 पायलटों को प्रशिक्षित किया है ताकि वे इन विमानों का परिचालन कर सके।
 
एयर इंडिया उन प्रत्‍येक पायलट के प्रशिक्षण पर 25 से 60 लाख रुपए खर्च करती है जो 787-8 विमानों का परिचालन करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें