होली : गुब्बारों में स्पर्म भरकर मारते हैं लड़के

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (16:37 IST)
नई दिल्ली। होली जैसा एक दूसरे के बीच वैमनस्यता मिटाने का त्यौहार किस हद तक गुंडागर्दी में बदल गया है, इसे दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा की शिकायत से समझा जा सकता है। यह मामला इतना गंभीर है कि एक कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस को अलर्ट किया है।  
 
दिल्ली विश्व विद्यालय के मशहूर लेडी श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने बताया है कि होली के बहाने लड़के गुब्बारों में स्पर्म भरकर हमें मारते हैं। ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर की इस छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। 
 
इस छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया है कि, 'मैं अपनी सहेली के साथ रिक्शे से मार्केट से लौट रही थी। तभी मेरे उपर किसी ने गुब्बारा फेंका। पायजामे पर जहां गुब्बारा लगा वहां से अजीब दुर्गंध आ रही थी। ये तो साफ था कि यह पानी नहीं था। जब मैं अपने हॉस्टल वापस पहुंची तब मेरी एक क्लासमेट ने बताया कि उसके ऊपर किसी ने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंक दिया तब मुझे एहसास हुआ कि यह क्या है। आज से पहले मैंने इस तरह की चीज नहीं देखी थी।'
 
पीड़ित छात्रा ने लिखा कि, 'इस तरह से होली के नाम पर मेरे साथ जिस तरह की हरकत की गई उसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। लड़की ने लिखा कि मस्ती के नाम पर इस तरह की हरकत किस कदर अंदर तक हमें नुकसान पहुंचाती हैं। इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।' 
 
छात्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पर बहुत सारे यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस तरह की बातों को होली की बजाय गुंडागर्दी का नाम दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी