कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले भीग गए। बाजार मैदान पुतले भीग गए। बारिश से दशहरा की लीला मंचन को लेकर सुबह से ही आयोजकों में चिंता लगी रही थी। बारिश के कारण आयोजकों को रावण दहन में काफी परेशानी आई और राज्य में बारिश की आशंका को देखते हुए कई इलाकों में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को पॉलीथिन से ढंक दिया गया था।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, झारखंड, मध्यप्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, उपहिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केरल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों की मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के पूर्वी और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है।