नेपाल के भूकंप में जम्मू के दो लोगों की मौत

सुरेश एस डुग्गर

रविवार, 26 अप्रैल 2015 (20:13 IST)
श्रीनगर। नेपाल में कल आए भीषण भूकंप की कंपकंपी ने जम्मू कश्मीर में भी अपना असर छोड़ा है। जम्मू के दो लोगों की नेपाल में मरने की खबर है। दोनों बाप-बेटा काठमांडू में एक होटल चलाते थे जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि कई जम्मू कश्मीर वासी नेपाल में अभी लापता बताए जा रहे हैं, जिनके प्रति कोई खबर नहीं मिल पाई है।
नेपाल में शनिवार को कुदरती कहर ने जिंदगी को दहलाकर रख दिया। रिक्टर पैमाने पर 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने दो मिनट के भीतर मौत और तबाही का ऐसा मंजर दिखाया कि दुनिया थर्रा गई। 
 
नेपाल में आए भूकंप में दो जम्मूवासियों की भी मौत हो गई है। नेपाल में आए भूकंप के शिकार हुए दोनों ही व्यक्ति मीरां साहिब के भोर कैंप के रहने वाले हैं। मीरां साहिब निवासी सुजान सिंह पिछले 35 साल से अपने बेटे के साथ नेपाल में रह रहे थे।
 
सुजान सिंह अपने बेटे परविंदर सिंह के साथ मिलकर नेपाल में होटल चलाते थे। कल आए विनाशकारी भूकंप में उनका होटल ढह गया। होटल के पास स्थित टावर होटल पर जा गिरा, जिससे दोनों उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
नेपाल प्रशासन ने आज सुबह उनकी मौत की सूचना दी। अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है कि उनके शवों को कहां रखा गया है और कब तक उन दोनों मृतकों के शव को जम्मू लाया जाएगा। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार बहुत से जम्मू कश्मीरवासी नेपाल में लापता बताए जा रहे हैं।  
 
ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवायज मौलवी उमर फारुक के प्रवक्ता और आतंकी संगठन हिजबुला के पूर्व कमांडर शाहिद-उल-इस्लाम के बड़े भाई भी बरसों से नेपाल में हैं। काठमांडू में उनका एक शोरूम है। 
 
शाहिद ने कहा कि वह हर दूसरे दिन फोन करते हैं, आज सुबह से उनका कोई अता पता नहीं है। हम फोन कर रहे हैं, लेकिन फोन लग नहीं रहा है। पता नहीं वह कैसे हैं, मेरा भाई किस हाल में है, यह पता नहीं। उसके बीबी बच्चे भी उसके साथ ही हैं।
 
नवापोरा के रहने वाले आरिफ ने कहा कि मेरी बहन और जीजा पिछले हफ्ते ही नेपाल लौटे हैं। मेरे जीजा मुख्तार बट पिछले 25 साल से काठमांडू में ही अपना काम कर रहे हैं। हमने कई बार उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया है, लेकिन बात नहीं हो रही है। मेरी मां ने आज सुबह मेरी बहन से बात की थी, लेकिन जब हमें भूकंप का पता चला तो उसके बाद से घर में सब परेशान हैं, वहां फोन नहीं लग रहा है।
 
पुलिस के अनुसार, वे नेपाल में लापता राज्य के नागरिकों के प्रति जानकारी एकत्र करने की कोशिश में जुटे हैं और जानकारी मिलने पर उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें