भूकंप से दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक...

शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (20:09 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भूकंप के झटकों ने मेट्रो पर भी कुछ देर के लिए ब्रेक लगा दिया और बाद में भी उसकी रफ्तार धीमी रही।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने एक बयान में बताया कि भूकंप का पहला झटका 11 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया। इस दौरान ट्रेनों को 11 बजकर 42 मिनट से 11 बजकर 52 मिनट तक रोक दिया गया।

उन्होंने बताया कि 12 बजकर 18 मिनट पर फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए और ट्रेनों को फिर 12 बजकर 18 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक रोका गया।

दयाल ने बताया कि फिलहाल ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं और तब तक इसी गति से चलती रहेंगी जब तक कि मेट्रो का सिविल और स्ट्रक्चर विभाग फिटनेस रिपोर्ट नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि ऐहतियात के तौर पर ट्रेनों की गति धीमी की गई है। फिटनेस रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी।आमतौर पर मेट्रो ट्रेन अलग-अलग लाइनों पर 33 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं लेकिन अभी उनकी गति 25 से 30 किमी है।

देश के कई हिस्सों में और पड़ोसी देश नेपाल में आज भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था और वहां इससे भारी नुकसान हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें