नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11 हजार करोड़ की लागत से बने देश के पहले स्मार्ट हाई वे उद्घाटन करेंगे। वे इस अत्याधुनिक रोड पर खुली जीप में छह किलोमीटर का रोड शो भी कर रहे हैं। देश के पहले स्मार्ट, ग्रीन एक्सप्रेस वे पर एक नजर...
135 किलोमीटर लंबे पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर 11,000 करोड़ रुपए की लागत आई है।
यह देश का पहला हाईवे है जहां सोलर लाइट से सड़क रोशन होगी।
दिल्ली से मेरठ का 5 घंटे का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा होगा।
इस स्मार्ट हाईवे पर 4 बड़े पुल, 46 छोटे पुल और 8 रेलवे ब्रिज है।
यहां पर ढाई लाख पेड़ लगाए जाएंगे।
साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे।
इसे 9375 मजदूरों ने रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है।
ओवरलोड वाहन नहीं चल सकेंगे। उन्हें एग्जिट गेट से बाहर कर दिया जाएगा।
ओवरस्पीड वाहनों का चालान कटेगा। वाहन चालक जैसे ही एक्सप्रेस वे से बाहर होगा उसे चालान भरना होगा।