EC ने चुनावी राज्यों में रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ाई

Webdunia
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (17:28 IST)
नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है। इससे पहले आयोग यह रोक 15 जनवरी तक लगाई थी। 
 
चुनाव आयोग ने अपने ताजा फैसले में इस रोक 15 से बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया है। आयोग ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह निर्णय लिया है। हालांकि आयोग ने छोटी सभाओं की इजाजत दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की रैली में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते एक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया था, जबकि एसीपी और एडीएम से पूरे मामले में जवाब मांगा था। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख