Subhash Yadav arrested : लालू यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार कर लिया। उनके घर पर 8 घंटे तक चली रेड में 2 करोड़ की नकदी और जमीन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार 9 मार्च को कई स्थानों पर छापेमारी के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ईडी टीम सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
सुभाष यादव 2019 में आरजेडी के टिकट पर झारखंड के चतरा से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि वे चुनाव हार गए। उनके खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वे 2024 में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।