13 सितंबर को शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी। तब उन्होंने दावा किया था कि यह पूछताछ उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास है और यह इस बात का भी प्रमाण है कि तृणमूल कांग्रेस विपक्षी एकता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।